
S4 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता
रायबरेली प्रोपराइटर फौजी अंबेश चौधरी कृष्णा इंटरप्राइजेज के तत्वाधान में उनकी पूरी टीम को दीपावली के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया साथी फौजी अंबेश चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल दीपावली के अवसर पर किया जाता है
जिससे कि उनके परिवार को खुशियां मिले साथ ही सभी को दीपावली की बधाई दी।कम्बल, मिठाई, पेन डायरी आदि गिफ्ट देकर सम्मानित किया। सबसे ज्यादा कार्य करने वाले मिस्त्री सोनू उर्फ मोटू और आकाश को अलग से सम्मानित किया गया।सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव ने उनकी टीम की जोरदार सराहना की ईमानदारी मेहनत लगन से कार्य करें और अपनी टीम का नाम रोशन करें लास्ट में सभी को
दीपावली की बधाई देते हुए सम्मानित करने का काम किया गया। दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद लोग अपने रिश्तेदारों पड़ोसियों के बीच उपहार और मिठाई बांटते हैं।
बच्चों को यह त्योहार इसलिए भी खूब पसंद आता है फिर भी सभी लोग बड़े उत्साह और आनंद के साथ दिवाली का महापर्व मनाते हैं। मौके पर उपस्थित रहे फौजी अंबेश चौधरी पंकज मौर्या नंदकुमार (दरोगा) जी एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी जयचंद वर्मा (जे ई) समस्त टीम एवं अन्य सहयोगीगण उपस्थित रहे।