सेवानिवृत्ति सैनिक का पूरे सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार जालौन उरई

जालौन उरई सेवानिवृत्ति सैनिक का पूरे सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार जालौन उरई बड़े दुखी होकर अवगत कराया जा रहा है कि सूबेदार भूरे सिंह चौहान साहब ( रिटायर ) जी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन उनके पैतृक ग्राम नादई चुर्खी जिला जालौन में पूरे सैनिक सम्मान के साथ तिरंगा और फूल मालाऐं पहना कर,परिवारी जनों,रिस्तेदारों व ग्राम वाशी गणों,के साथ जिले के अनेकों पूर्व सैनिकों एवं अखिल भारतीय
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के फाउंडर मेम्बर कैप्टन मास्टर सिंह,कैप्टन गंगा राम पाल जिलाध्यक्ष,कैप्टन आशाराम दोहरे,फौजी सुनील कुमार विश्वकर्मा उपाध्यक्ष एवं उनकी टीम, सैनिक समाज सेवा संगठन भारत के पदाधिकारी फौजी जयदेव सिंह यादव, सैनिक समाज सेवा संगठन इकाई जालौन के जिला उपाध्यक्ष फौजी शिव सिंह यादव,जिला महासचिव फौजी सुरेश चंद्र चतुर्वेदी,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य फौजी शिव पूजन सिंह राजावत,फौजी मान सिंह यादव व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे, विनम्र श्रद्धांजलि जय हिन्द !